नवरात्र में धनबाद होकर चलेगी जम्मू स्पेशल ट्रेन

धनबाद : धनबाद से नवरात्र और नवरात्र के बाद माता रानी वैष्णो देवी के दरबार जानेवालों के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. आठ अक्तूबर से पांच नवंबर के बीच धनबाद होकर हावड़ा से जम्मूतवी के बीच सुविधा स्पेशल ट्रेन लाने की घोषणा हुई है.

एक-दो दिनों में इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो जाएगी. हावड़ा-जम्मूतवी साप्ताहिक सुविधा एक्सप्रेस छह अक्तूबर से तीन नवंबर के बीच हर गुरुवार को हावड़ा स्टेशन से रात 11.55 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

धनबाद में इस ट्रेन का प्रस्थान समय सुबह 3.20 बजे है. वापसी में जम्मूतवी-हावड़ा सुविधा एक्सप्रेस आठ अक्तूबर से पांच नवंबर के बीच हर शनिवार को जम्मूतवी स्टेशन से रात 8.10 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 6.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

ट्रेन हावड़ा से खुलने के बाद आसनसोल, धनबाद, गया, मुगलसराय, वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालांधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रुकेगी. सुविधा स्पेशल में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर और स्लीपर बोगियां होंगी.

Web Title : NAVRATRI SPECIAL TRAIN DHANBAD RUN VIA JAMMU