नीरज हत्याकांड के जांच का भार डीआईजी के कंधो पर

धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड के जांच और कार्रवाई का भार अब डीआईजी साकेत कुमार सिंह के कंधो पर है. डीआईजी के साथ एसएसपी, सिटी एसपी डीएसपी भी इस जांच में डीआईजी के साथ रहेंगे.

बाकी सभी को इस मामले से अलग रखा गया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक नामजद पिंटू सिंह, धनजी सिंह, संजय सिंह को जेल भेज दिया है.

दो पिस्टल और 33 गोलिया बरामद होने पर प्रशांत सिंह, मेंशन के करीबी मोनू सिंह, गुपचुप विक्रेता अशोक महतो कप भी गिरफ्तार किया गया है.

अशोक और मोनू को जेल भेज दिया गया है जबकि प्रशांत का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

Web Title : NEERAJ MASSACRE CHECKS ON DIG SHOULDERS