विधायक अरूप चटर्जी ने किया क्षेत्रीय बंगला फ़िल्म का उद्घाटन

धनबाद : शंकर टॉकीज़ कुमारधुबी में क्षेत्रीय बंगला फ़िल्म "बापेरो बाप आछे" का उद्घाटन निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने किया. समाज में हो रहे नारियों पर अत्याचार पर फिलमाई गयी यह फ़िल्म पूर्लिया के कलाकारों द्वारा की गयी है. अरूप चटर्जी ने कहा कि झारखण्ड में टैक्स ज्यादा होने की वजह से ऐसी लघु फिल्मों को बढ़ावा नहीं मिल पाता.

लकिन इस मुद्दे को मैं विधान सभा में उठाऊंगा ताकि सरकार का ध्यान इस जैसे लघु फ़िल्म बनाने वालों पर जाए और इसके लिए कुछ जरूरी कदम उठाया जा सके. मैं आशा करता हूँ की झारखण्ड में भी इस फ़िल्म को पसंद किया जायेगा.

Web Title : NIRSA MLA ARUP CHATTERJEE INAUGURATED REGIONAL BENGALI FILM