सात जल मिनारो से की गई जलापूर्ति

धनबाद : शुक्रवार को सात जल मिनारो से बरमसिया, हीरापुर, चिरागोड़ा, हिल कालोनी, भुदा मेमको मोड़ आदि क्षेत्र में जलापूर्ति की गई. बताते चलें कि मैथन से एक ही पंप से पानी दिया जा रहा है, पूर्व में दो पंप से जलापूर्ति की जा रही थी. जलापूर्ति के लिए मैथन प्लांट में चार मोटर लगाये गये है.

जिसमे से तीन खराब है उसकी मरम्मती का काम जारी है. पिछले दो दिनो की बारिश से डैम में पानी का लेयर महज चार फीट ही बढ़ पाया है पेय जल संकट के समय पानी का लेयर 443 फीट था जो बढ़कर 447 फीट तक पहुंचा है.

 

Web Title : WATER SUPPLY FROM SEVEN WATER TANKS