बैंकमोड़ चैंबर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

धनबाद : बैंकमोड़ चैंबर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हुई, जो शुक्रवार तक चलेगी. पहले दिन सुरेंद्र अरोड़ा ने अध्यक्ष और प्रभात सुरोलिया ने सचिव पद के लिए पर्चा भरा. बता दें कि इनकी जोड़ी वर्तमान में भी अध्यक्ष और सचिव है. पर्चा भरने के दौरान दोनों के समर्थन में काफी संख्या में चेंबर के सदस्य उपस्थित थे.

बता दें कि अध्यक्ष के लिए दो और सचिव के लिए दो पर्चा बेचा गया है. ऐसे में शुक्रवार को अध्यक्ष पद के दूसरे दावेदार संजय मोर और सचिव पद के दूसरे दावेदार प्रमोद गोयल पर्चा दाखिल करेंगे. मतदान 13 नवंबर को बैंक मोड़ चेंबर कार्यालय में होगा.

Web Title : NOMINATION PROCESS BEGINS FOR BANKMORE CHAMBER ELECTION