छठ को लेकर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ती

धनबाद : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर आयुक्त मनोज कुमार ने आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों को अलग-अलग अंचलों में प्रतिनियुक्त किया है. सभी को तत्काल प्रभाव से प्रभार लेने का निर्देश दिया गया है. सभी को छठ को लेकर साफ सफाई कार्य में कार्यपालक पदाधिकारियों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.

जिन अफसरों को प्रतिनियुक्त किया गया है उनमें सिटी मैनेजर संतोष कुमार को धनबाद अंचल, विजय कुमार को झरिया, संजीत कुमार सिंदरी, भवतारण महतो को छाताटाड़ और पंकज रूज को कतरास अंचल में प्रतिनियुक्त किया गया है. नगर आयुक्त द्वारा जारी आदेश में अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद को छाताटाड़, कतरास और उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव को धनबाद, झरिया और सिंदरी अंचल का वरीय प्रभारी बनाया गया है.

Web Title : DEPUTATION OF OFFICERS