स्थापना दिवस पर होगी नई व्यवस्था लागू

धनबाद : राज्य स्थापना दिवस में जिला की कई व्यवस्था बदल जाएगी. 15 नवंबर से जिला में कई नई व्यवस्था लागू होगी ये सभी व्यवस्था ऑनलाइन होगी. सबसे बड़ा और कल्याणकारी परिवर्तन जनवितरण प्रणाली में हो रहा है. जिला के 1480 पीडीएस में पूर्ण रूप से बायोमेट्रिक सिस्टम बहाल हो जाएगा.

यानी अब वही राशन का उठाव करेंगे जिनके नाम से राशन कार्ड होगा और बायोमेट्रिक सिस्टम से आधार जुड़ा होगा. इसके अलावे 15 नवंबर से मनरेगा कर्मियों का अकाउंट पूरी तरह बैंकों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसे व्यवस्था से मजदूरों का पैसा बिचौलियों के हाथों में नहीं जा सकेगा.

सभी अंचलों में जमीन संबंधी कार्य हो जाएंगे ऑनलाइन स्थापनादिवस से जिला के सभी 9 अंचल ऑनलाइन हो जाएंगे. इस दिन से सभी अंचलों में जमीन संबंधी कार्य ऑनलाइन हो जाएगा. सभी तरह के प्रमाण पर पूर्ण रूप से ऑनलाइन हो जाएगा, सिर्फ सेना बहाली के लिए मेन्युअल प्रमाण पत्र निर्गत होगा.

Web Title : NEW SYSTEM WILL APPLY ON STATE FORMATION DAY