पीडीएस दुकानों में अब बायोमेट्रिक सिस्टम

धनबाद : जिले की सभी पीडीएस दुकानों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर 1500 बायोमेट्रिक सिस्टम उपलब्ध कराने को कहा है. 7 प्रखंडों में 1600 पीडीएस दुकान हैं, जिसमें करीब 100 दुकानें किसी किसी कारण से बंद हो गई है.

वर्तमान में 1500 पीडीएस इन प्रखंडों में चल रही है, जहां बायोमेट्रिक सिस्टम इंट्रॉल किया जाएगा. राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले गोविंदपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया था. राज्य सरकार दो प्रखंड को राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना था, जिसमें एक प्रखंड रांची और दूसरा धनबाद जिले का गोविंदपुर था. गोविंदपुर में 100 से अधिक पीडीएस दुकानों में बायोमेट्रिक सिस्टम काम कर रहा है.

Web Title : NOW BIOMETRIC SYSTEM IN PDS SHOPS