मरीज के परिजन ने नर्स को थप्पड़ मारा

धनबाद : धनबाद के पीएमसीएच में मरीज के परिजन द्वारा एक नर्स को पीटने पर बवाल हो गया. मरीज के परिजन ने नर्स के साथ मारपीट की. परीजन ने गायनी विभाग की नर्स की पिटाई की है. गायनी वार्ड में कल रात एक मरीज की महिला परिजन ने मच्छर भगाने की क्वाइल जलाने की कोशिश की और नर्स ने मना कर दिया.

इस पर मरीज़ की परिजन ने नर्स को थप्पड़ मारा. आज सुबह सभी नर्सों ने एकजुट होकर हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया गया था कि वहां नियमानुसार क्वाइल नहीं जलाया जा सकता है. इससे वहां अन्य लोगों को परेशानी हो रही थी. थप्पड़ मारने वाली महिला को सरायढेला थाना ले जाया गया है.

 

Web Title : NURSE SLAPPED PATIENTS RELATIVES