सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में कैशलेस जागरूकता अभियान

लोयाबाद : लोयाबाद एसबीआई शाखा के सौजन्य से सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में कैश लेस जागरूकता अभियान  चलाया गया. इस अभियान में सिजुआ क्षेत्र के महा प्रबन्धक जेपी गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे.

सामारोह में कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी दी गयी और उसके फायदे और सरलता बताये गये. एसबीआई शाखा के प्रबन्धक रविनंदन प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल के जरिये घर बैठे फंड ट्रांस्फर कर सकते है.

उसके लिये बैंक जाने की आवश्यकता कम पड़ेगी. उन्होने कहा कि मोबाइल बैंकिंग की सुविधा पुरानी है पर लोग जानकारी के अभाव मे मोबाईल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है.

जीएम जेपी गुप्ता ने  कहा कि कैश लेस ट्रांजेक्शन पूरी तरह सुरक्षित होती है. श्री गुप्ता ने अपने तमाम कर्मियों और अधकारियों को ज्यादा से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन करने की अपील की है.

मौके पर सहायक शाखा प्रबन्धक पीके सिन्हा के अलावा बैंक और सिजुआ क्षेत्र के लोग मौजूद थे.

Web Title : SIJUA REGIONAL OFFICE CASHLESS AWARENESS CAMPAIGN