वार्ड सात के पार्षद ने जरुरतमंदो को बांटा कम्बल

लोयाबाद : धनबाद नगर निगम के सौजन्य से प्राप्त 180 कंबल का वितरण वार्ड 7 के पार्षद नंद दुलाल सेन्गुप्ता के द्वारा गुरुवार को अपने स्थानिय कार्यालय मे किया गया.

पार्षद श्री सेनगुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान कहा की नगर निगम का यह प्रयास वास्त्विक मे काबीले तारीफ है. कारण किसी भी चिज का सही समय मे वितरण होना अपने आप मे एक बड़ी बात है.

उन्होंने कहा की गरीब व असहाय लोगों के बीच कोई नेक कार्य करने पर अपने आप को एक सुखद एहसास होता है व मन धन्य हो जाता है. सही व जरूरतमंद लोगों को उसका हक मिले यह एक जनप्रतिनिघि होने के नाते मेरा यह पहला प्रयास होता है.

साथ ही उन्होंने कहा की वार्ड 7 के विभिन्न स्थानों मे घुमकर सही लोगों के चयन के पश्चात आज इस कार्यक्रम मे कंबल वितरण की जा रही है.

मौके पर निगम पर्यवेक्षक विजय कुमार शर्मा, भूतपूर्व सैनिक केदार नाथ सिंह, जगपाल सिंह, संतोष सिन्हा, विजय कुमार, लाल सिंह, हलीम अंसारी, अभिनंदन चौहान आदि शामिल थे.

 

Web Title : DISTRIBUTED BLANKETS TO WARD SEVEN COUNCILOR