एसएसपी, सिटी एसपी ने गरीबों के बीच बांटे कंबल

धनबाद : एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा फेडरेशन ऑफ जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वाधान में गरीबों के बीच पुराना बाजार रतनजी रोड में कंबल वितरण किया.

इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि चेंबर का यह प्रयास सराहनीय है. ठंड से बचने के लिए गरीबों के बीच कंबल वितरण करवाकर चेंबर पुण्य और मानवता का कार्य कर रहा है.

उन्होंने दर्जनों गरीबों और जरूरतमंदों को खुद अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया और उन्होंने चेंबर के अधिकारियों से कहा कि इसी तरह जरूतमंदों की सेवा समाज में करते रहे. समारोह में उपस्थित सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने भी लोगों को अपने हाथों से कंबल बांटे और उन्होंने भी चेंबर के कार्यों की सराहना की.

इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष शोहराब खान, सचिव अजय नारायण लाल, चेतन गोयनका सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : SSP CITY SP DISTRIBUTED BLANKETS AMONG THE POOR