कैशलेस जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन

लोयाबाद : सिजुआ एरिया आफिस के सभागार में भारतीय स्टेट बैंक लोयाबाद के द्वारा कैशलेस जागरुकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि सिजुआ एरिया 5 के महाप्रबंधक जेपी गुप्ता उपस्थित थे.

लोयाबाद भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रवि नंदन प्रसाद ने नारा दिया कि नकदी मुक्त लेन देन, हर समय हर जगह हर किसी के साथ, उन्होने जानकारी दिया की नोटबंदी से निजात पाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, स्टेट बैंक बडी, एवं मंगल के माध्यम से खाता धारक  इस्तेमाल करके सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.

मुश्किल के दौर मे भारतीय स्टेट बैंक हरसम्भव सहयोग कर लोगो को निजात देने का काम कर रही है.

मुख्य अतिथि महा प्रबंधक जेपी गुप्ता ने भारतीय स्टेट बैंक के पहल का प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के पहल से लोगो को भविष्य में फायदा होगी.

कार्यक्रम में एरिया परचेज मैनेजर आर के मिश्रा, एरिया पर्सनल मैनेजर पी के मिश्रा, उप मैनेजर तेज जोगिन्दर सिंह, अरमडन कुण्डु, पंकज कुमार रजवार आदि उपस्थित थे.

Web Title : CASHLESS AWARENESS SEMINAR