श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ के लिए भूमि पूजन

धनबाद : श्री आत्मा प्रकाश कथा समिति द्वारा एक जनवरी से आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ के लिए आज गोल्फ ग्राउंड में शंभुराम अग्रवाल तथा मदन लाल गोयल के नेतृत्व में भूमि पूजन किया गया तथा कार्यक्रम की रूप-रेखा पर समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया.

यहां एक जनवरी से श्री रमेश भाई ओझा अहराह्न 3 बजे से संध्या 6.30 बजे तक भागवत कथा करेंगे. एक जनवरी को भवनकारा गौशाला, मटकुरिया से गोल्फ ग्राउंड तक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

5 जनवरी को नंद उत्सव, 6 जनवरी को छप्पन भोग तथा  7 जनवरी को रूकमणी विवाह व सज्जन कोट का आयोजन किया जाएगा. 

8 जनवरी को कथा का समापन होगा. भूमि पूजन के अवसर पर समिति के अनूप गोयल, संजय गोयल, विजय तुलस्यान, संजय अग्रवाल, चेतन गोयनका, संजय मोर, कृष्णा अग्रवाल, रितेश शर्मा, संजीव अग्रवाल, रमेश गोयल व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : SRIMAD BHAGAVATA GYAN SACRIFICE GROUND BREAKING CEREMONY