विद्यालय अवलोकन समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

धनबाद : झरिया एकेडमी झरिया में मंगलवार को आरएसपी कॉलेज के बी.एड. प्रशिक्षुओं (सत्र 2016-18) का विद्यालय अवलोकन कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ.

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या रागनी सिंह, पर्यवेक्षक प्रोफ़ेसर विजय कुमार विश्वकर्मा, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ श्याम किशोर प्रसाद, प्रोफ़ेसर रामचंद्र कुमार, प्रोफ़ेसर ब्रजेश पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया.

समारोह में विद्यालय के बच्चों द्वारा नृत्य, गीत, कविता, भाषण में अच्छी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. रागिनी सिंह ने कहा कि शिक्षक देश के निर्माता होते हैं. डॉ उपेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों को अनुशासन में होना जरूरी है.

कार्यक्रम में विद्यालय के चांदनी खातून, धीरज कुमार, राजा, राकेश, अनुराग, सोनी, मोहन रूबी, रोशन समेत अन्य छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया.

इस अवसर पर प्रशिक्षु मिथलेश दास, अनुपमा सिंह, पूजा कुमारी, सीमा कुमारी, भावना कुमारी, यासमीन परवीन, गिरधर गोपाल चौधरी, प्रेम कुमार पंडित, असगर अंसारी, पित्य बाध्यकर, विधानचंद्र टूडू, गोपिन एवं त्रिदेव कुमार दास उपस्थित थे.

Web Title : ORGANIZED CULTURAL PROGRAM ON END OF SCHOOL OVERVIEW