बिराजपुर में दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

धनबाद/बरवाअड्डा : शहीद मंगल पांडेय स्पोटिंग क्लब बिराजपुर की ओर से आयोजित दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कांग्रेस नेता उमाचरण महतो ने फीता काटकर किया.
 
उद्घाटन मैच बाबा स्पोर्टिंग भेलाटाड एवं शहीद मंगल पांडेय स्पोर्टिंग क्लब बिराजपुर के बीच खेला गया. टूर्नामेंट में 60 टीमें भाग ले रही हैं.
 
मौके पर खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करता रहता हूँ. गांव स्तर पर टूर्नामेंट के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है.
 
टूर्नामेंट को सफल बनाने में कुंदन पांडेय, उज्ज्वल, राजा, संदीप, दामोदर, अभिषेक, जय प्रकाश, अक्षय, बमबम, सुभाष आदि का सक्रिय योगदान रहा.

 

Web Title : DAY NIGHT FOOTBALL TOURNAMENT STARTS IN BIRAJPUR