नववर्श के प्रथम दिन झरिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भव्य समारोह का आयोजन

झरियाः भारतीय नववर्श के प्रथम दिन झरिया लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. ओपी अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया. वक्ताओं ने मौजूद लोगों को नववर्ष की बधाई दी.

इस दौरान ही भरतमुनि स्मृति में संपन्न हुए ‘‘द्रौपदी का चीरहरण’’ नाटिका में शामिल कलाकारों को पुरस्कृत किया गया.  संस्कार भारती झरिया षाखा के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में षहर के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

मुख्य अतिथि डा. ओपी अग्रवाल ने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति, सभ्यता पर प्रकाश डाला. कहा कि संस्कृति के संरक्षण में संस्कार भारती अग्रणी भूमिका निभा रही है. उन्होने कलाकारों की हौसला आफजाई की.

अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष केपी तिवारी, संचालन सचिव बिजेन्द्र नारायण दत्त एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र प्रसाद केषरी ने किया. कार्यक्रम के क्रम में ही कलाकारों को प्रशिक्षित करने वाले सह निदेशक विनोद शर्मा को भी सम्मानित किया गया.

मौके पर डा. देवकी नंदन पांडेय, हरिष जोषी, विजय कुमार लिल्हा, वनखंडी मिश्र, ब्रहमदेव केषरी, मणिशंकर केशरी, लीला श्रीवास्तव, पार्षद सुमन देवी, उमा भट्टाचार्या, मंजु लता शर्मा, बलदेव पांडेय, शास्वती सेन आदि मौजूद थे.

महा आरती में शामिल हुए बड़ी संख्या में लोग भारतीय नववर्ष की संध्याकाल में मेन रोड देशबंधु सिनेमा के समक्ष एवं लालबाजार स्थित श्याम बाजार परिसर में महाआरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारत माता की आरती लोगों ने उतारी.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

 

 

Web Title : ORGANIZING A GRAND CEREMONY AT JHARIA SARASWATI SHISHYA VIDYA MANDIR ON THE FIRST DAY OF NAVARSH