द्वितीय इंटर हाउस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मैच का आयोजन

धनबाद : भारतीय कोकिंग कोल लिमिटेड कोयला भवन टाउनशिप मे स्थित भारतीय बाल विद्यामंदिर स्कूल की ओर से द्वितीय इंटर हाउस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मैच का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तम कुमार सरकार उप महानिरीक्षक बीसीसीएल धनबाद द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

इस मौके पर श्री भवानी बंधोपाध्याय, महा प्रबंधक बीसीसीएल कोयला भवन, श्री डी के सिन्हा डी पी सेक्रेटरी, सहायक कमाण्डेन्ट श्री ए के देव और बाल विद्यामंदिर स्कूल के प्रधानाचार्या डा. नीरा प्रसाद, उप प्रधानाचार्या पिया बनर्जी एवं अध्यापक गण उपस्थित थे.

भारतीय बाल विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

प्रतिभागियों में खेल के प्रति जोश, उत्साह, लगन एवं मनोबल देखते ही बनता था. बाल विद्यामंदिर स्कूल द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दैनिक जीवन के दौरान आत्मरक्षा के गुर सिखाना एवं इस क्षेत्र मे बच्चो का  भविष्य सवारने के साथ-साथ स्थानीय बच्चों के मध्य खेल के प्रति कुशल भावना जागृत करना तथा लोगो के बीच मे आपसी सहयोग एवं उनके बच्चो के मनोबल को बढ़ावा देना है.

मुख्य अतिथी श्री उत्तम कुमार सरकार उप महानिरीक्षक/केऔसुब द्वारा कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण मे बॉक्सिंग के क्षेत्र मे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए देश की ओर से खेलने वाले अन्र्तराष्ट्रीय खिलाडी बिजेन्दर सिंह एवं महिला बाक्सर मैरी काम आदि खिलाडियों का उदाहरण देते हुए बच्चों का उत्साह बढाया एवं भविष्य मे इससे होने वाले फायदे के बारे मे बताया गया.  

Web Title : ORGANIZING THE SECOND INTER HOUSE BOXING CHAMPIONSHIP MATCH