13 अगस्त को होगा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद - मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा की ओर से आगामी 13 अगस्त को पुराना बाजार स्थित शंभूराम धर्मशाला में प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पवन सोनी एवं सचिव सुशील साँवड़िया ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हर साल के भांति इस साल भी मंच द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का उदेश्य बच्चों और युवाओ को प्रोत्साहित करना.

प्रतियोगिता में खिलाड़ी जूनियर एवं सीनियर श्रेणी में होंगे. प्रतियोगिता में 15 टीमें भाग लेगी. प्रतियोगिता दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी.

प्रेस वार्ता में विनय रिटोलिया,नितिन अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,रोहित सरावगी, संजय सरावगी, जितेंद्र अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल,रोहित खरकीया, पीयूष केडिया,आनंद खरकीया,कमलेश केजरीवाल आदि लोग मौजूद थे.

Web Title : ORGANIZING KABADDI COMPETITION ON AUGUST 13