रोजगार मेले का आयोजन, कई चेहरे खुश दिखे तो कई ठगे हुए

धनबाद : झारखण्ड  के सरकारी क्षेत्र  में नौकरी के कमी को देखते हुए आज धनबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया गया.

झारखण्ड सरकार के द्वारा इस मेले का आयोजन बेरोजगार युवा को देखते हुए किया गया.  श्रम नियोजन की और से झारखण्ड के सभी जिलों में इसका आयोजन किया गया है ताकि हमारे झारखण्ड के युवा  इस में भाग ले और अपने सेलेक्शन के आधार पर अपना नौकरी सुनिश्चित करे.

बताया जा रहा है की इस मेले में 20 कम्पनियो ने भाग लिया है. जिसमे 5252 सीट है. इस मेले में आये कई युवा खुश दिखे तो कुछ युवा नाखुश भी मिले वो अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे.

/उनका आरोप है की दो वर्ष पूर्व एक कम्पनी में उनका सलेक्शन हुआ था पर यहाँ कुछ बोला जाता है और वह कुछ कराया जाता है.

Web Title : ORGANIZING THE EMPLOYMENT FAIRMANY FACES WERE HAPPY MANY WERE CHEATED