ओरियंटल कम्पनी के विरोध में होगा आन्दोलन: नरेश

निचितपुर. निचितपुर के बड़की बौआ शिव मंदिर प्रांगण में बौआ मौजा के रैयतों की बैठक आहुत की गई. जिसकी अध्यक्षता टेकलाल महतो ने की और संचालन दिपक महतो ने किया. बैठक को सम्बोधित करते

हुये आजसु नेता नरेश महतो ने कहा कि ओरयंटल कम्पनी जीस भुमि पर कोयला उत्पादन करना चाहती है वह भुमि खण्ड बौआ मौजा के रेयतों का है और आज तक उस भुमि का मुआवजा और नियोजन नहीं दिया

गया है. अगर ओरियंटल कम्पनी रैयतो को दरकिनार कर उत्पादन करना चाहती है तो ग्रामिण उसका विरोध करेंगे .
14 फरवरी को बौआ कला से मोहलीडीह होते हुये ओरियंटल कम्पनी तक ग्रामिण विरोध प्रदर्शन करते हुये रेली निकालेंगे. दिपक महतो ने कहा कि ग्रामिणों के आनदोलन को लेकर विद्यायक राज किशोर महतो को

भी सुचना दी गई है. साथ ही प्रबंधन को उक्त समय में रैयतों की समस्या का समाधान करने का समय दिया गया है. अगर स्थानीय लोगों को उनका हक नहीं मिलता है तो ओरियंटल कम्पनी का चक्का जाम कर

दिया जायेगा.
मौके पर लक्ष्मी कांत रजक, तुलसी रजक, दयानंद महतो, देव नारायण महतो, गोपाल महतो, संतोस साव, जंमजय महतो, शिवपद कुम्हार, संजय सिंह, गुड्डु महतो, डब्लु रवानी, मनोज बाउरी, निर्मल कुम्हार, मटुक

धारी सिंह, दिप सिंह, अनील वर्मा, कौशल प्रसाद, नरेश प्रसाद महतो, राजेन्द्र निसाद, दिप नारायण सिंह, सुभाष महतो, सुरेश कुम्भकार, भागीरथ महतो, अरूण रवानी, मो0 मंजुर आलम सहित सैकड़ों लोग मौजुद थे .

Web Title : ORIENTAL COMPANY TO PROTEST : NARESH