दुसरों को सहारा देने वाले, अपनों को बेसहारा कर गए

धनबाद : लालमुनी वृद्धा आश्रम के संचालक मनोरंजन कुमार सिंह ने मंगलवार को धनबाद सहजानंद नगर स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली दी.

दुसरों को सहारा देने वाले, अपनों को ही बेसहारा कर गए. उनकी पत्‍‌नी और घर के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. मनोरंजन को एक पुत्र रविरंजन और एक पुत्री कल्याणी है.

उनकी आत्महत्या की खबर पाकर पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया. परिजन भी इस सदमे से बेहाल हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच कर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

कर्ज ने ली जान

मनोरंजन कुमार सिंह  टुंडी प्रखंड के कलाली मोड़ स्थित लालमुनी वृद्धा आश्रम चलाते थे.

लोगों की माने तो उनके ऊपर भारी कर्ज का दबाव था, जिसके कारण वह विगत कई दिनों परेशान चल रहे थे.

कुछ दिन पहले भी उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया था.

सहजानंद नगर के लोगों ने बताया कि सुबह में उन्हें ठीक-ठाक देखा गया है. कई लोगों से उनकी बातचीत भी हुई.

सुबह बच्चों के स्कूल जाने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को आश्रम भेज दिया था.

इसके बाद करीब दस बजे स्नान आदि करने के बाद वह कमरे में गए और कमरे को अंदर से बंद कर लिया.

कुछ देर बाद जब घर वालों ने दरवाजा बंद देखा तो खोलने के लिए उन्हें आवाज दी. लेकिन, अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.

इसके बाद घर के लोगों ने वेंटीलेटर से देखा तो उनको गमछा के फंदे से लटका देखा.

तत्काल घर वालों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश कर गमछा को काट कर उन्हें नीचे उतार दिया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

इसके बाद उनकी मौत की खबर पूरे इलाके में फैल गई. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

शाम करीब पांच बजे उनके शव का लिलोरी स्थान कतरास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

Web Title : OWNER OF LALMUNI OLD AGE HOME MANORANJAN SINGH SUCIDE