खुल गयी पीके राय की पोल

धनबाद : रोज एक या दो क्लास होती है. टीचर की कमी इसकी वजह बतायी जाती है.

पीकेराय कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने यूजीसी की नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल की तीन सदस्यीय टीम के सामने कॉलेज और विवि प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है.

छात्र-छात्राओं ने टीम के समक्ष कॉलेज की हर अच्छाई और बुराइयों को पेश किया. टीम ने भी छात्र-छात्राओं की शिकायत और सुझाव सुने.

छात्र-छात्राओं ने टीम को बताया कि प्रत्येक वर्ष 200 दिनों से अधिक छुट्टी होने से भी उनकी कक्षाएं नहीं हो पाती है.

कॉलेज में प्लस टू की पढ़ाई से क्या परेशानी है, टीम के सदस्यों ने यह भी जानना चाहा.  

 

कॉलेज में नहीं है प्लेसमेंट सेल

छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में प्लेसमेंट सेल नहीं होने की बात कही. इसके साथ ही कई छात्र-छात्राओं ने पीके राय कॉलेज में रिसर्च और पीएचडी की पढ़ाई शुरू करने की भी मांग की.

 

पीके राय कॉलेज में खुला डॉक्टर चेंबर

टीम के आगमन के साथ ही पीके राय कॉलेज के छात्र-छात्राओं को चिकित्सा सुविधा भी सौगात में मिली.

कॉलेज प्रशासन की ओर से एमपी हॉल में डॉक्टर चैंबर का उद्‌घाटन सोमवार को किया गया.

सोमवार को डॉ एमएम सिंह कुछ दवाओं के साथ अपने चैंबर में बैठे थे. हालांकि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधा होने की कोई जानकारी नहीं थी.

जब नैक टीम के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं से स्वास्थ्य सुविधा के विषय में पूछा तो सभी छात्रों ने कॉलेज में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होने की बात कही.

Web Title : P K ROY COLLEGE GOT EXPOSED