मथुरा फंस गए चक्कर में

धनबाद : टुंडी विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के तौर पर निवर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो के साथ दो अन्य के नामांकन से बड़ी विचित्र स्थिति बन गयी है.

 

तीन-तीन प्रत्याशी
मंगलवार को पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने नामांकन किया. जबकि, एक दिन पहले टुंडी विधानसभा से ही नुनूलाल मुर्मू ने  झामुमो से नामांकन दाखिल किया.

मंगलवार को ही झारखंड आंदोलन में शिबू सोरेने के साथी रहे धानो सोरेन ने भी झामुमो से नामांकन दाखिल कर दिया है.

जबकि इनसे पहले दिन के साढ़े बारह बजे विधायक मथुरा प्रसाद महतो झामुमो से नामांकन दाखिल कर चुके थे.

पार्टी ने मथुरा को यहां से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

 

मथुरा ने दुहराया विकास का वादा

टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो उम्मीदवार के रूप में नमांकन करनेवाले झारखंड के पूर्व राजस्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा, झारखंड में फिर से झामुमो की सरकार बनेगी.

सरकार ने विकास के नए मापक बनाए हैं. गरीबों की योजनाओं को सर-जमीन पर उतारा है.

राज्य का भला उनकी सरकार ही कर सकती है.

Web Title : MATHURA MAHTO FILE NOMINATION FROM TUNDI