पीके राय कॉलेज के प्राचार्य गए लंबी छुट्टी पर

धनबाद : पीके रायकॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ डीके वर्मा को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है, वहीं कॉलेज का चार्ज डॉ आरबी सिंह को दे दिया गया है. डॉ. आरबी सिंह वर्तमान में कॉलेज निरीक्षण कला एवं वाणिज्य के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार डॉ आरबी सिंह शनिवार को पदभार ग्रहण करेंगे.

बता दें कि निधि के मौत के बाद विभिन्न छात्र संगठन और निधि के परिवार वालों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा था. छात्र संगठनों और आम लोगों के विरोध के वजह से विवि प्रशासन दबाव में था. डॉ डीके वर्मा फिलहाल 10 दिनों की छुट्टी पर गए हैं. विवि सूत्रों के अनुसार डॉ डीके वर्मा के छुट्टी से लौटने के बाद उनका तबादला दूसरे जिले में हो सकता है.

Web Title : P.ROY COLLEGE PRINCIPAL ON LONG LEAVE