आज रद्द रहेंगी पीके राय कॉलेज की कक्षाएं

धनबाद : पीकेराय कॉलेज प्रशासन की ओर से 4 जनवरी को कक्षाएं स्थगित कर दी गई है. कॉलेज प्रशासन के अनुसार 4 जनवरी को कॉलेज में मेडिकल और इग्नू की परीक्षाएं संचालित होंगी. इस वजह से सभी तरह की कक्षाएं स्थगित कर कर दी गई हैं. हालांकि इस दिन कार्यालय संबंधित कार्य किए जाएंगे. अगर किसी छात्र को कार्यालय संबंधी कोई कार्य कराना है तो वे कॉलेज पहुंच सकते हैं. 5 जनवरी से पुन: कॉलेज की कक्षाएं नियमित रूप से शुरू हो जाएंगी.

Web Title : PK ROY COLLEGE CLASSES WILL BE CANCELED TODAY