पुटकी थाना में केस नही लेने का आरोप

धनबाद : पुटकी थाना में कार्यरत मुंशी द्धारा दुर्वयवहार करने एवं थाना प्रभारी द्धारा केस दर्ज नही करने के खिलाफ धनबाद के पुटकी मस्जिद मुहल्ला की दजर्नो महिलाओ ने रणधीर वर्मा चौक पर एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नारेबाजी कर रही महिला बेबी खातुन ने बताया कि 31 की रात उनके नाबालिग भतीजे मनोहर अंसारी के साथ कुछ लोगो ने मारपीट की जब इसकी शिकायत लेकर थाने पहुचें तो केस दर्ज लेने के बजाय थाना के मुंशी ने दुर्वयवहार किया एवं फटकार लगाकर थाने से चलता कर दिया.

लगातार दबाब के बाद एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया पर उसे पुनः छोड़ दिया गया. उन्होने बताया कि मनोहर को बिना कारण बुरी तरह पिटाई की गई, पिटाई से घायल हुए मनोहर के ईलाज में भी पुलिस ने किसी तरह की मदद नही की.

 

Web Title : NOT REGISTERED CASE ALLEGATION IN PUTKI POLICE STATION