PMCH : नर्सों की हड़ताल से पीएमसीएच की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं

धनबाद, 13 सितंबर : फरवरी माह से स्टाइपेंड नहीं मिलने से क्षुब्ध पीएमसीएच की 96 स्टाफ नर्सो (जीएनएम) ने शनिवार को पीएमसीएच के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. पांच घंटे तक ताला जड़ा रहा.

इस दौरान जोरदार प्रदर्शन किया. वे सरकार द्वारा निर्धारित राशि के भुगतान की मांग कर रही थीं.

उनका आरोप था कि पीएमसीएच अधीक्षक इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, जिस कारण उनका भुगतान नहीं हो रहा है. दो बार लिखित रूप से भी दिया जा चुका है, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला.

इस बार वे नहीं मानेंगी. जब तक सकारात्मक पहल नहीं हो जातीं, वे काम पर नहीं लौटेंगी.

बाद में पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ के विश्वास ने नर्सो को बुलाकर वार्ता की. आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर भुगतान हो जायेगा, तब जाकर चेतावनी देते हुए नर्सो ने आंदोलन वापस लिया.


नर्सों की हड़ताल से चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं

आठ माह से स्टाइपेंड का भुगतान नहीं होने से नाराज पीएमसीएच की सभी 96 नर्सिंग स्टूडेंट्स यानी जीएनएम शनिवार से हड़ताल पर चली गईं. उन्होंने सुबह से ही पीएमसीएच के मेन गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.

उन्होंने अधीक्षक डॉ के विश्वास को अस्पताल के मेन गेट पर रोक दिया. उन्हें अपने दफ्तर जाने के लिए रास्ता बदलना पड़ा. जीएनएम की हड़ताल से पीएमसीएच की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गईं.

इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि तीन दौर की वार्ता के बाद सभी जीएनएम शाम में काम पर लौट गईं. उन्हें आश्वासन दिया गया कि बुधवार तक आवंटन जाएगा. इसके बाद बकाए का भुगतान कर दिया जाएगा.

 

मरीजोंकी स्थिति हुई खराब

कर्मियोंकी घोर कमी झेल रहे पीएमसीएच में मरीजों के देखरेख जीएनएम के भरोसे ही है. पढ़ाई के साथ-साथ वे मरीजों की देखरेख भी करती हैं. उनके हड़ताल पर जाने से मरीजों की स्थिति काफी खराब हो गई.

डॉक्टरों ने दवाएं तो लिखीं, पर दवाएं देने वाला कोई नहीं था.

स्टाफ नर्सों से मरीज संभाले नहीं संभल रहे थे.

क्या कहते है अस्पताल अधीक्षक
इस सम्बन्ध में पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ कामेश्वर विश्वास ने कहा कि किसी कारणवश मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है. इस सम्बन्ध में सचिव से भी बात हुई है. जल्द ही मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर भी इस सम्बन्ध में जानकारी उपलोड कर दी गयी है. लेकिन इस दिशा में पहल की जा रही है जल्द ही न्योचित कदम उठाया जायेगा.

Web Title : PMCH NURSES ON STRIKE IN DHANBAD