सासंद बने हुआ दो साल फिर भी हॉल नहीं बना पाने का अफसोस : संजीव

राजगंज, 13 सितंबर : राजगंज स्थित इण्टर कॉलेज राजगंज में 13 सितम्बर को स्व. गोपाल चंन्द्र के जयंती समारोह के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद संजीव कुमार ने शिरकत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि स्व0 गोपाल चंन्द्र मुंशी ने यहाँ के लोगो को साक्षर बनाने के लिए  पहल करते हुए 1950 ई. में विद्यालय का निर्माण किया था.

उन्होंने बताया कि वे गरीब किसान परिवार से आते थें और उनका रहना मनियाडीह में होता था और उस समय आने-जाने का कोई विकल्प नहीं हुआ करता था जिस कारण 14 कि0मी0 पैदल आना पडता था. बहुत कष्ट करते हुए पढाई करने के लिए दिल्ली पहुँचा और कड़ी मेहनत करने के बाद इस मुकाम तक पहुँचा.

उन्होंने कहा कि अगर जिन्दगी में ठान लिया जाय तो कुछ भी किया जा सकता हैं. उन्होंने कल्पना चावला एवं सुनिता विलियमस का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार कल्पना ने आंतरिक्ष और सुनिता ने चाँद तक जाने का लक्ष्य पूरा किया आज की लडकियाँ अगर चाहेगी तो कुछ भी कर सकती हैं.

इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं को बैठने में हो रहे दिक्कतो को देखते हुए कहा कि यह बडे अफसोस की बात है कि पूरे दो साल हो गये मेरे एम. पी. बने लेकिन छात्र-छात्राओं के लिए एक हॉल नहीं बना पाया. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन तथा छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द इण्टर कॉलेज में एक बडा हाॅल बनाने का कार्य किया जाएगा जिसमें कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएँ एक साथ बैठ सकेगें.

इसके लिए बी.सी.सी.एल. एवं सांसद मत का इस्तेमाल किया जाएगा. जल्द ही सी.एम.डी. से भी इस बारे में बात कर भवन की कमी को भी पूरा किया जाएगा.

कॉलेज के पूर्व सचिव राजेन्द्र प्रसाद मुशी ने कहा कि 1947 में स्व. गोपाल चंन्द्र मुंशी ने विद्यालय बनाने की परिकल्पना की थी तथा 1948 में पहला बैच बना था 1950 ई. में यह सपना साकार हुआ था. स्व. मुंशी एक कमजोर परिवार से आने के बावजूद स्वतंत्रता सैनानी के सदस्य भी थें तथा राजगंज में तीन - तीन महाविद्यालयो की देन भी स्व. मुशी की हैं.

मौके पर इण्टर की परीक्षा में प्रथम आये विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया. जिसमें विज्ञान संकाय से मिथिलेश कुमार दास, रिता कुमारी. वाणिज्य संकाय से जितेन्द्र कु. सोनी, फहमिदा खातुन तथा कला संकाय से उज्जवल कुमार एवं सुमन कुमारी शामिल है.

इस अवसर पर खोरठा गीत, संथाली गीत एवं नृत्य अंग्रजी गीत छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये. इसके अलावा भजन प्रस्तुति प्रीति कुमारी तथा स्वागत गान प्रीति कुमारी, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी पासवान, सरिता कुूमारी इत्यादि ने प्रस्तुत किये.

मौके पर सांसद संजीव कुमार, मुख्या संघ के अध्यक्ष विदेश दाँ, शंकर किशोर महतो, प्राचार्य डॉ. आर. पी. मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद मुंशी, शिव प्रसाद अग्रवाल इत्यादि मौजूद थें.

कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.बी.बी.हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक रामचंन्द्र यासदव ने की तथा मंच संचालन कॉलेज के प्रो. मो. इरफान ने किया.

Web Title : RAJYA SABHA MP SANJEEV KUMAR AT RAJGANJ