वनस्थली विद्यापीठ धावाचिता, राजगंज में छात्रावास का उद्घाटन

राजगंज : वनस्थली विद्यापीठ धावाचिता, राजगंज में मुख्य अतिथि विधायक राजकिशोर महतो एवं विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल प्रबंधक एरिया 5 के जे.पी. गुप्ता के द्वारा विद्यालय परिसर में छात्रावास का उद्घाटन किया गया.

मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत तथा माल्यार्पण के द्वारा स्वागत किया गया.

साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नाटक, डांस और भी सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया.

मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो, विद्यालय के सचिव हरिप्रसाद महतो, प्रचार्य धनंजय प्रसाद महतो, साथ ही उपस्थित अधनु रवानी, वरुण कुमार महतो, किशोर कुमार महतो, ध्रुव चौबे, चंदन कुमार, उमेश कुमार व विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे.

Web Title : INAUGURATION OF HOSTEL IN RAJGANJ