धनबाद है एकल अभियान की गंगोत्री

धनबाद : आरएसएस के सर संचालक मोहन राव भागवत ने रविवार शाम को यहां भूईफोड़ स्थित ज्योति भवन में एकल अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि एकल अभियान की गंगोत्री धनबाद है.

कभी भी लहरों का समुद्र नहीं होता. समुद्र की लहर होती है. गंगोत्री को सागर संगम तक पहुंचाना है.

उन्होंने धनबाद के कार्यकर्ताओं से मदनलाल अग्रवाल द्वारा शुरू किए गये एकल विद्यालय अभियान को शिखर तक पहुंचाने की अपील की.

भागवत ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र के स्वयंसेवकों को आत्मियता के साथ वनवासियों को जोड़ना होगा.

वनवासियों के विकास से ही देश का विकास होगा. समारोह का संचालन मदनलाल अग्रवाल के पुत्र चन्द्रमोहन अग्रवाल ने किया. अमेरिका से आये आनंद मोहन अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया.

इस अवसर पर भागवत ने एकल अभियान से संबंधित तीन पुस्तकों का विमोचन किया.

समारोह में वन बंधु परिषद धनबाद के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, केदार नाथ मित्तल, नारायण जालान, सुभाष चन्द्रा, शरत दुदानी, शंभुनाथ अग्रवाल, प्रदीप संथालिया, रमेश अग्रवाल, राम प्रसाद कटेसरिया, सुनील सावड़िया आदि ने मदन लाल की तस्वीर पर श्रद्वासुमन अर्पित किए.

 

लंबे समय बाद ज्योति भवन में जुटी हस्तियां

एक युग के बाद मदनलाल अग्रवाल के ज्योति भवन में एक साथ इतनी हस्तियों का जुटान हुआ. मोहन भागवत इसके पूर्व भी ज्योति भवन आये थे.

परन्तु वे उस समय सर संचालक नहीं थे. सुभाष चंद्रा का भी पदार्पण ज्योति भवन में पहले हुआ था.

जब मदन लाल अग्रवाल जीवित थे तो लालकृष्ण आडवाणी, प्रो. रज्जू भैया, बाला साहेब देवरस, गुरुजी गोलवलकर, सुदर्शन जी आदि दर्जनों स्वयं सेवकों का यहां पदार्पण हुआ था.

मदन लाल अग्रवाल के निधन के बाद ज्योति भवन वीरान रहता है.

 

अनेकता में एकता की झलक

एकल अभियान परिणाम कुंभ के माध्यम से भव्य प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में भारत की अनेकता में एकता की झलक को दर्शाया गया.

इसमें भारत को अलग-अलग चार हिस्सों में बांटा गया था. प्रत्येक हिस्से में पांच से छह राज्य शामिल थे.

प्रत्येक राज्यों की झलकियां दिखलाई गई. साथ ही संबंधित राज्य उस क्षेत्र में पाए जाने वाले वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया.

प्रत्येक स्टॉल पर संबंधित राज्य के प्रतिनिधि भी थे, जो अवलोकन के लिए पहुंचने वाले लोगों के जिज्ञासाओं को शांत करते दिखे.

Web Title : PARINAM KUMBH OF EKAL VIDYALAYA AT DHANBAD