डीसी लाइन बंदी के विरोध में लोगो ने कराया सामूहिक मुंडन

कतरास : बुधवार को कतरास विकास मंच ने डीसी लाइन बंदी के तेरह दिन होने पर तेरहवीं मनाते हुए कतरासगढ़ स्टेशन पर सामूहिक मुंडन करवाकर विरोध जताया.

नेतृत्व कर रहे ठक्कर ने कहा कि गांधीवादी तरीके से लगातार 12 दिनों तक फरियाद किए जाने के बावजूद डीसी लाइन को चालू करने की दिशा में ठोस पहल नहीं हुई है.

जनप्रतिनिधियों को जनता के दुख तकलीफ से कोई वास्ता नहीं है. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि डीसी लाइन को सरकार अविलंब चालू करे. और  कम से कम सरकार पैसेंजर ट्रेन शीघ्र चलाने का प्रयास करे.

Web Title : PEOPLE PROTESTED AGAINST DC ENCROACHMENT