आईएसएम में पेट्रोलियम इंडस्ट्री पर ट्रेनिंग शुरू

धनबाद : आईआईटी(आईएसएम) धनबाद के डिपार्टमेंट ऑफ पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की ओर से पेट्रोलियम इंडस्ट्री से जुड़ी हुई चार सप्ताह की ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू हुई. कार्यक्रम का विधिवत उद‌्घाटन रिलांयस इंडस्ट्री के सहडोल प्रोजेक्ट के हेड सुनिल कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि किया.

इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में ओएनजीसी के पूर्व निदेशक अशोक वर्मा उपस्थित थे. ट्रेनिंग प्रोग्राम में रिलायंस इंडस्ट्री के 15 एक्जीक्यूटिव भाग ले रहे हैं. आने वाले चार सप्ताह तक इन एक्जीक्यूटिव को कोल बेड मिथेन समेत पेट्रोलियम इंडस्ट्री से जुड़ी हुई अन्य बारीकियों की ट्रेनिंग दी जाएगी.

उद‌्घाटन समारोह में डिपार्टमेंट के डॉ टीके नैया, प्रो एके पाठक, प्रो टी कुमार, प्रो वीपी शर्मा, कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो एसके सिन्हा, प्रो सुकुमार लायक आदि उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि आने वाले चार सप्ताह तक पेट्रोलियम इंडस्ट्री की चुनौतियों और संभावनाओं के विषय में बताया जाएगा.

Web Title : PETROLEUM INDUSTRY TRAINING SESSION HELD AT ISM