पेट्रोल पंप में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

धनबाद : जीटीरोड बागसुमा स्थित बीपी रामचंद्रपुर पेट्रोल पंप में शनिवार रात हुई मारपीट फायरिंग के मामले में गोविंदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. एसएसपी के आदेश पर पंप कर्मी तारकेश्वर सिंह चौधरी के आवेदन पर घटना के तीन दिनों बाद गोविंदपुर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी एसएसपी मनोज रतन चौथे ने मंगलवार को पंप के प्रबंधक एवं कमिर्यों को बुलाकर मामले की पूरी जानकारी ली.

इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. शनिवार की रात एक कार पर सवार होकर पंप आये आधा दर्जन युवकों ने पांच सौ बीस रुपये का पेट्रोल लिया था. पैसे मांगने पर पंप कर्मियों के साथ नशे में धुत्त युवकों ने मारपीट की. सुरक्षा गार्ड ने पैसे चुकाने को कहा तो युवकों ने उनकी रायफल छीनने की कोशिश की. सुरक्षा गार्ड को बचाव में फायरिंग करनी पड़ी थी. लोगों के जुट जाने पर युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया.

Web Title : ASSAULT OCCURRED AT PETROL PUMP FIR