बार एसोसिएशन : दिवंगत अधिवक्ताओ के फोटो का अनावरण

धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से बार लाइब्रेरी में अधिवक्ता स्व. बीएन केशरी एवं स्व.आनंद रवानी के फोटो का अनावरण किया गया. इस दौरान उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अधिवक्ताओ ने उनके आत्मा की मंगल कामना की. मौके पर परिजनो के अलावे बार अध्यक्ष राधे श्याम गोस्वामी, महासचिव विदेश दां, कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, धनेश्वर महतो सहित रणधीर साव, दीलीप चटर्जी, अरूण सिंह आदि अधिवक्ता गण मौजूद थे. वे दोनो लम्बी बिमारी से ग्रसित थे छः माह पूर्व ही देहांत हुआ था.

Web Title : PHOTO UNVEILED OF LATE ADVOCATES BY BAR ASSOCIATION