पिकअप वैन की टक्कर से बच्चे की मौत

राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचिता पंचायत स्थित राजगंज कतरास मुख्य मार्ग में गुरुवार की सुबह पिकअप वैन संख्या JH10W 6047 के चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

बच्चा मुस्ताक अंसारी धावाचिता खेरबारी निवासी मो जसीम अंसारी का पुत्र  था.

आनन फानन में आस पास के ग्रामीणो ने बच्चे को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया.  

जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिसके बाद राजगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया.

घटना के संबंध में ग्रामीणो ने बताया की बच्चा अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह से लौट रहा था.

वह सड़क पार करने के क्रम में वह तेज गति से आ रहे पिकअप वैन के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.

Web Title : PICK VAN COLLISION CHILD DEATHS