पीयूस बने धारकिरो पैक्स के नए अध्यक्ष

राजगंज : वही दूसरी ओर महेशपुर पंचायत अन्तर्गत धारकिरो पैक्स के लिए हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में अधिवक्ता पीयूस तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कालीचरण पंडित को को 47 मतों से पराजीत किया. तिवारी को कुल 76 मत प्राप्त हुए जबकि काली पंडित को मात्र 21 वोट मिले. अन्य पदो के लिए हुए चुनावो में महावीर दास, मंगरु दास, कांति तिवारी, बिनय तिवारी, संजय तिवारी, मनोज तिवारी, कमल किशोर रवानी एवं भुखल रवानी विजयी हुए. 

Web Title : PIYUS BECAME THE NEW PRESIDENT OF PAX DHARKIRO