कविताओं के द्वारा छात्रों ने जाना हिंदी का महत्व

बरवाअड्डा : सोमवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में किरण एकाडेमी स्कूल बड़ाजमुआ में कविता पाठ का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं ने झाँसी की रानी, वीर तुम बढ़े चलो, हवा हूँ मै वसंती हवा हूँ, खड़ा हिमालय बता रहा हैं आदि कविताओं के द्वारा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

छात्र-छात्राओं में सोनाली कुमारी, अंशुमन हर्ष, पियु कुमारी, मेधा कुमारी, सुशांत कुमार, कृष्णा, रानी, नितिन आदि ने कविता पाठ में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मुख्य अतिथि खोरठा कवि अर्जुन पानुरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की हिंदी भाषा से ही हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास संभव है, इसलिए बच्चे हिंदी में बचपन से ही रूचि रखें. इस अवसर पर डॉ. टिके साहा, डॉ. चक्रधर महतो, प्राचार्य हराधन धीवर आदि उपस्थित थे.

Web Title : POETRY READING HELD AT KIRAN ACADEMY SCHOOL