राजकमल स्कूल में कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल में मंगलवार को 6ठी से 8वीं कक्षा के छात्रों के बीच कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें गोदावरी सदन के अंकित मिश्रा प्रथम, केशव कुमार द्वितीय, सिन्धु सदन के यश अग्रवाल एवं हर्श कुमार, गंगा सदन के अनीष एवं शशांक तृतीय स्थान पर रहे. यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने दी.

आचार्य कृष्ण प्रसाद मिश्र, आचार्या आशा प्रसाद एवं रीना बाला पासवान निर्णायक मंडली में थीं. मंच संचालन बमभोली ठाकुर ने किया. मौके पर प्रभारी परिमल चन्द्र झा, आचार्य कमल नयन, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, विभीषण प्रसाद, अजीत चौबे, एवं सुधीर कुमार उपस्थित थे.

Web Title : POETRY READING PROGRAM HELD AT RAJKAMAL SCHOOL