धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

धनबाद : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बुधवार को हीरापुर, धनसार व झरिया में निकली. सैकड़ों लोगों ने हाथ से रथ खींचकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को नगर भ्रमण कराया. सुबह होते ही धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर सहित अन्य जगहों पर प्रभु की पूजा अर्चना शुरू हो गई.

धनसार के अनुग्रह नगर जगन्नाथ मंदिर सुबह सात बजे हवन पूजन हुआ. फिर भगवान को भोग लगाया गया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. वही हीरापुर स्थित हरी मंदिर से करीब पांच बजे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को रथ पर बैठाया गया. शाम साढ़े पांच बजे फूलों से सुसज्जित रथ को मंदिर से यात्रा के लिए निकाला गया और रथ यात्रा को शहर के कई हिस्सों में भ्रमण कराया गया.

Web Title : LORD JAGANNATH RATH YATRA OUT WITH FANFARE