बीजेपी में शामिल हुई जानी मानी दन्त चिकित्सक डॉ इशानी राय

धनबाद : बीजेपी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर कई लोग बीजेपी का दामन थाम चुके है. ये संख्या लगातार पुरे भारत में बढती  जा रही है.

धनबाद में भी ये सिलसिला जारी है. बुधवार को धनबाद की जानीमानी दन्त चिकित्सक डॉ ईशानी राय ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

धनबाद बीजेपी कार्यालय में जिलाध्यक्ष चद्रशेखर सिंह ने इशानी राय को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई और उन्हें बधाई देते हुए पार्टी के आगे बेहतर करने की उम्मीद जताई.

इस  मौके पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथि सहित बीजेपी के कई सदस्य मौजूद थे.

बता दे की इशानी राय धनबाद की एशियन द्वारिकदास जालान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दन्त चिकित्सक के पद पर कार्यरत है.

Web Title : DR. ISHANI RAI A DENTIST INVOLVED IN BJP