आपूर्ति विभाग की छापेमारी

धनबाद : झरिया के भागा बाजार में मंगलवार की शाम आपूर्ति विभाग की टीम ने जांच की. साथ में झरिया और जोड़ापोखर पुलिस भी थी. टीम ने भागा बाजार स्थित उदय कुमार के गोदाम में छापामारी किया. जहां पर करीब 262 बोरा गेहूं टीम को मिला. कागजातों की जांच शुरू हुई.

सूचना के अनुसार व्यवसायी ने टीम को कागजात दिखलाया. जांच करने पहुंचे जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिप्रकाश झा और पणन पदाधिकारी सुनील दूबे ने पूछे जाने पर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें कहा गया था कि पीडीएस दुकानदारों द्वारा बेचा गया चावल उक्त गोदाम में रखा गया है.

 

Web Title : SUPPLIES DEPARTMENT RAID