पुलिस पेट्रोलिंग टीम की कोताही से उठे सुरक्षा पर सवाल

धनबाद : ग्रामीण एसपी ने पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी में लगी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से एक पुलिस टीम की कोताही पकड़ ली. ग्रामीण एसपी ने बुधवार देर रात सभी पेट्रोलिंग वाहनों का लोकेशन चेक किया. इस दौरान उन्हें पता चला कि एक पेट्रोलिंग गाड़ी करीब दो घंटे से एक ही जगह खड़ी है.

जीपीएस में 08 नंबर मोबाइल का लोकेशन भूली इलाका था और गाड़ी दो घंटे तक एक ही स्थान पर रुकी हुई थी. इस लापरवाही को लेकर ग्रामीण एसपी ने भूली पुलिस को जमकर फटकार लगायी है. पता चला कि पुलिसकर्मी गाड़ी लगाकर वहां आराम कर रहे थे पर जीपीएस ने उनकी पोल खोल दी.

Web Title : RAISED QUESTIONS DUE TO POLICE PATROLING TEAM NEGLIGENCE