पुलिस प्रशासन ने चलाया वाहन जाँच अभियान

झरिया : धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चौथे के निर्देष पर शुक्रवार को धनबाद बैंक मोड़ झरिया धनसार बरवाड्डा आदि क्षेत्रो मे पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. 

इस दौरान पुलिस कर्मी वाहनो की कागजात, बीमा पत्र एवं धुआ जाच संबंधी प्रमाण पत्र देख रहे थे. हेलमेट नही लगाने वाले बाईकर्स भी पकड़े गए.

धनबाद बैंक मोड़ थाना परिसर झरिया थाना परिसर आदि मे जब्त वाहन रखे गए थे. नियमो की अवहेलना करने वाले बाईकर्स को फाईन भी किया गया.

Web Title : POLICE ADMINISTRATION LAUNCHED VEHICLE CHECKING OPERATION