दिवंगत समाजसेवी अशोक बियाला को दी गयी श्रद्धांजलि

झरियाः मारवाड़ी ब्राहमण भवन झरिया मे शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमे दिवंगत समाजसेवी अशोक बियाला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

वक्ताओ ने कहा कि जीवनपर्यंत अषोक बियाला समाज सेवा से जुड़े रहे. अध्यक्षता सुदर्षन जोशी ने किया. दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की गई.

Web Title : TRIBUTE GIVEN TO LATE SOCIAL WORKER ASHOK BILLA