श्री जीण माता परिवार की बैठक

झरियाः झरिया अग्रवाल धर्मशाला मे श्री जीण माता परिवार की बैठक गुरूवार को हुई. बैठक मे आगामी 6 अप्रैल 2017 को श्री जीण माता महोत्सव भव्य तरिके से मनाने का निर्णय लिया गया.

गौरतलब हो  इस कार्यक्रम मे झरिया, धनबाद, केन्दुआ, गोविंदपुर के अलावा पश्चिम बंगाल के भी श्रद्धालु शामिल होते है. विगत कई वर्षो से झरिया मे चैत्र माह मे जीण परिवार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा हैं.

श्रद्धालुओ का मानना हैं कि श्री जीण माता भगवती दुर्गा का ही एक रूप हैं. राजस्थान प्रांत मे माता का धाम हैं.

जहा शारदीय एवं बसंती नवरात्र पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ जुटती हैं. झरिया मे आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति गठित की गई हैं

Web Title : MEETING OF JINN MATA FAMILY