जीपीएस सिस्टम की नजर में रहेंगे पुलिस पेट्रोलिंग वाहन

धनबाद : एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा और विधायक संजीव सिंह की योजना साकार हुई. एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा की महत्वकांक्षी योजना पुलिस वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाना, साकार हो गई. धनबाद जिले के सभी थाना, 10 टाटा सफारी पीसीआर, 10 हाइवे पेट्रोलिंग वाहन तथा सभी 40 टाइगर मोबाइल का लाइव लोकेशन अब सीसीआर में देखने मिलेगा.

शनिवार की संध्या सीटी एसपी अंशुमन कुमार तथा ग्रामीण एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस वाहनों में लगाए गए जीपीएस सिस्टम का उद्घाटन किया. यहां से चौबीसो घंटे वाहनों पर निगरानी रखी जा सकेगी. जीपीएस सिस्टम से पुलिस वाहनों की लोकेशन, वाहन खड़ा है या चल रहा है, यदि चल रहा है तो कितनी स्पीड है इत्यादि पूरी जानकारी जीपीएस सिस्टम के द्वारा सीसीआर को मिलती रहेगी.

इस अवसर पर ग्रामीण एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि यहां से पुलिस वाहनों को निर्देश भी दिया जा सकेगा. उन्होंने झरिया विधायक संजीव सिंह तथा उनको सहयोगियों का जीपीएस सिस्टम के लिए धन्यवाद भी दिया. फिलवक्त सीसीआर की निगरानी पंकज कुमार, रंजय कुमार तथा सतीश कुमार करेंगे.

Web Title : POLICE PATROLING VEHICLE WILL NEEDLEPOINT WITH GPS SYSTEM