राजकीय अस्पताल में लगाया गया पोलियो शिविर

धनबाद : पोलियो उन्मूलन हेतु इन्द्रधनुष मिशन की तहत गोविंदपुर राजकीय अस्पताल में पोलियो का ड्रॉप पिलाने के लिये शिविर लगाया गया. इस अवसर पर राजकीय अस्पताल गोविंदपुर के प्रभारी चिकित्सक डॉ.एच रहमान पूर्व मुखिया गुल्लू अंसारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. शिविर का शुभआरम्भ बच्चों के बीच पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया गया.  चिकित्सा प्रभारी डॉ.एच रहमान ने बताया की किसी भी बीमारी का इलाज उसके बचाव से होता है उन्होंने अभिभावक को जागरूक करते हुए डेंगू तथा अन्य मौसमी बीमारीयों से बचाव का रास्ता बताया.

Web Title : POLIO CAMPAIGN IMPOSED AT GOVERNMENT HOSPITAL GOBINDPUR