विधायक ने किया जलमीनार का उद्घाटन

राजगंज : बुधवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत लधु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति राजगंज द्वारा बने जल मिनार का उद्घाटन टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने किया. राजकिशोर महतो सादे तरीके से जलमिनार का स्विच ओंन कर वंहा से फ़ौरन राजगंज में सड़क हादसे में मारे गए युवको को देखने के लिए निकल गए.

विधायक दोनों युवको के परिजनों से मिलने के लिए उनके घर पहुचे व परिजनों को ढाढस बंधाया. इस दौरान लोगो ने एनएचएआई विभाग पर कारवाई करने की मांग की. जिस पर उन्होंने एसपी व डीसी से मिल कर कारवाई करवाने का आश्वासन दिया.

 

Web Title : MLA INAUGURATED THE WATER TOWERS