पेट्रोल पम्प पर खुला प्रदुषण जांच केन्द्र

बरवाअड्डा: शनिवार को काशीटाड़ स्थित किंग्स पेट्रोल पम्प में प्रदुषण जांच केन्द्र का उद्घाटन धनबाद डीटीओ रविराज शर्मा एवं इंडियन ऑइल के डिवीजनल मैनेजर प्रतीक चटर्जी ने फीता काटकर किया.

मौके पर इंडियन ऑइल ने एक नयी स्कीम की लोंचिंग की, जिसके तहत 200 लीटर डिजल लेने से दीवार घड़ी एवं 300 लीटर डिजल लेने से मिल्टन कंपनी का टिफिन बॉक्स उपहार स्वरूप दिये जायेंगे. ये स्कीम चुनिंदा पेट्रल पम्पों पर लागू है.

समारोह को संबोधित करते हुये डीटीओ रविराज शर्मा ने कहा कि धनबाद शहर को प्रदुषण मुक्त करने लिये वाहनों को प्रदूषण मुक्त रखना जरूरी है. इसके लिये समय-समय पर जांच करना चाहिये.

झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह किंग्स पेट्रोल पम्प के संचालक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस कम्पयूटराइज प्रदूषण जांच केन्द्र में सभी तरह के वाहनों की जांच की जायेगी.

समारोह में मुखिया खेमनारायण सिंह, कमल त्रिवेदी, शरत दुदानी, कमल सिंह,  सुमित सिंह, अंजन चक्रवती, पैगाम अली, अषोक दुदानी, संजीव राणा, हरिओम् शर्मा, कमल त्रिवेदी, अनंत नाथ सिंह, रामचन्द्र विष्वकर्मा, विपिन मंडल, अमर तिवारी, विभूति चैधरी  आदि उपस्थित थे.  

Web Title : POLLUTION CHECK UP CENTRE OPENED AT PETROL PUMP